असलाह के बल पर डेरी से पशु लूट ले गए बदमाश

दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर डेयरी से लूटी भेंसे, चौकीदारों को बंधक बना दिया घटना को अंजाम, शक के आधार पर एक चौकीदार को पुलिस ने लिया हिरासत में,
 घटना सरधना मेरठ मार्ग की है .जहां जीजी मल्टी कांप्लेक्स के सामने एक डेयरी पर बदमाशों ने धावा बोलकर हथियारों के बल पर चौकीदारों को बंधक बनाकर 8 भैंस लूट ली और गाड़ी में भरकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद चौकीदार की पत्नी ने अपने मोबाइल से लूट की वारदात की जानकारी डेयरी मालिक को दी । जिसके बाद डेरी मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर वहां मौजूद एक चौकीदार को शक के दायरे में लेते हुए हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है ।