पेड़ काटने के विरोध में हुआ संघर्ष।कई घायल

धार्मिक महत्व के चलते पीपल वृक्ष काटने का विरोध पड़ा महँगा।दबंगों ने घर में घुस परिवार की महिलाओं को मारपीट कर किया घायल।फायरिंग कर क्षेत्र में फैलाई दहशत।
 जमकर पथराव,महिलाओ सहित कई घायल। 
सरधनाके गांव खेड़ा में पीपल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आगए जिनमे जमकर पथराव हुआ एक पक्ष पर जमकर फायरिंग  करने का भी आरोप है पथराव में कई घायल भी हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फायरिंग कर रहे लोग मौके से भाग गए पुलिस मौके से तीन घायल महिलाओं कोउपचार के लिए थाने लाई है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। 
जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा निवासी ठाकुर मनवीर पुत्र मोहन पीपल का पेड़ काट रहा था जिसका गांव के ही ठाकुर नीरज ने विरोध किया। विरोध के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए उसी बीच पथराव और फायरिंग शुरू हो गई जिससे गांव में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फायरिंग कर रहे लोग वहां से भाग गए। पथराव में घायल महिला सविता पत्नी बिन्नू आरती पत्नी सोनू दयावती पत्नी रतन को पुलिस अपनी गाड़ी में थाने ले आई। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष में से किसी ने भी थाने में कोई तहरीर नहीं दी थी। सूत्रों के अनुसार 2 दिन पहले भी पीपल का पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें कुछ लोगों ने बैठकर आपस में समझौता करा दिया था। घायल महिलाओं का आरोप है कि मनवीर के 3 पुत्र फौज में है तीनों ही छुट्टी पर आए हुए थे उन्होंने जमकर गोलियां चलाई है।