"अहमदाबाद में संघ का नया मुख्यालय तैयार, कल मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन"    

"अहमदाबाद में संघ का नया मुख्यालय तैयार, कल मोहन भागवत करेंगे उद्घाटन"           अहमदाबाद के मणिनगर में 8 करोड़ की लागत से बनने वाले संघ के नये मुख्यालय का संघ प्रमुख मोहन भागवत कल उद्घाटन करेंगे. संघ के इस नये मुख्यालय का नाम डॉ हेडगेश्वर रखा गया है. मोहन भागवत के लिए ये विशेष कार्यक्रम होगा, क्योंकि उनके पिता मधुकर राव भागवत ने अपने करियर की शुरुआत गुजरात में आरएसएस के प्रचारक के रूप में की थी. नए भवन का निर्माण में लगभग 3 लाख आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा 8 करोड़ रुपया दान किया गया था.
आरएसएस के पहले प्रमुख के नाम पर, दो मंजिला बेसमेंट हाईटेक पार्किंग वाले पांच मंजिला इमारत 55 साल पुरानी आरएसएस मुख्यालय को तोड़कर बनाया गया है. जिसमें एम.एस. गोलवालकर, भारतीय जनसंघ के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जैसे दिग्गज लोर रह चुके हैं.
इस सिलसिले में हेडगेवर स्मारक समिति के ट्रस्टी अमृत कडीवाला ने कहा, “हमारा पुराना कार्यालय माणेचौक में किराए की जगह पर थी. 1964 में उस वक्त के आरएसएस के अध्यक्ष बालासाहेब देवरास ने भवन का उद्घाटन किया था. इस नये कार्यालय में आवासीय सुविधाएं भी हैं.