सूडा उ0प्र0 द्वारा शहरी स्वयं सहायता समूह उत्पादकों की फ्लििप कार्ट के माध्यम से आनलाइन बिक्री हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सूडा उ0प्र0 द्वारा शहरी स्वयं सहायता समूह उत्पादकों की फ्लििप कार्ट के माध्यम से आनलाइन बिक्री हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत शहरों/नगरीय निकायों में गरीब महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान एवं सशक्तीकरण के लिए स्वंय सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों का उत्पादन भी किया जाता है तथा उक्त उत्पादों को विभिन्न मेलों आदि में प्रदशर्नी एवं स्थानीय स्तर पर उत्पादों की बिक्री समूहों द्वारा की जा रही है।
समूह उत्पादों की बिक्री बढ़ाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार किये जाने के लिए भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा समूह उत्पादों की आॅनलाइन बिक्री किये जाने हेतु फिलिप कार्ट से अनुबन्ध किया गया है। फिलिप कार्ट से हुये अनुबन्ध के क्रम में उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में तीन शहरों यथा लखनऊ, आगरा एवं वाराणसी डूडा को नोडल नामित कर उनके माध्यम से संचालित शहरी आजीविका केन्द्रों के द्वारा उक्त शहरों एवं उक्त शहरों के आस पास के 11-12 शहरों में समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की बिक्री कराये जाने की शुरुआत की जा रही है।
समूह उत्पादों को फिलिप कार्ट के माध्यम से आॅनलाइन बिक्री किये जाने हेतु फिलिप कार्ट द्वारा सूडा भवन के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 14.02.2020 को किया गया। जिसमें लखनऊ, कानपुर नगर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, शाहजहाॅंपुर, गोण्डा, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, बस्ती एवं बरेली में समूहों द्वारा निर्मित किये जा रहे उत्पादों के साथ उक्त शहरों के शहर मिशन प्रबन्धक, सामुदायिक आयोजक एवं कतिपय शहरों की समूह सदस्यों द्वारा अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया गया। समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों में मुख्य रुप से लखनऊ के चिकनकारी, आरीजरदोजी, हरबल मसाले, हरबल काॅस्मेटिक प्रोडेक्ट, बरेली से जरीवर्क, शाहजहाॅंपुर से एपलिक वर्क, अयोध्या से फाइल कवर, काॅटन सूट, कानपुर नगर से लेदर बेल्ट, पर्स एवं आर्टीफीशियल ज्वेलरी, रायबरेली से हवन सामग्री एवं अन्य शहरों के उत्पादों का प्रदशर्नी लगायी गयी।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक, सूडा, श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया तथा अपने उदबोधन में समूह की महिलाओं के उत्पादकों की सराहना करते हुए उनको उत्साहित किया गया कि फिलिप कार्ट के माध्यम से उनको बिक्री का एक बेहतर मौका दिया जा रहा है, जिसका उन्हें फायदा उठाते हुए गुणवत्ता आधारित उत्पादकों की बिक्री प्रथम चरण मे करानी होगी तथा फिलिप कार्ट के श्री अभिलाष पिल्लई को इस अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। अतिरिक्त निदेशक, श्री आलोक सिंह द्वारा महिलााओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि सभी महिलायें अपने समूह उत्पादों की वर्तमान में की जा रही बिक्री के साथ ही साथ आनलाइन बिक्री प्रारम्भ करें तथा उत्पादों में गुणवत्ता एवं मूल्य निर्धारण पर विशेष घ्यान दें ताकि कस्टमर द्वारा प्रोडेक्ट पसन्द दिये जा सके, क्योंकि आनलाइन बिक्री में कस्टमर की पसन्द के माध्यम से प्रोडेक्ट की रेटिंग होती है।
सहायक निदेशक, सूडा, सुश्री पूजा अग्निहोत्री द्वारा महिलाओं को उत्साहित करते हुए कहा गया कि यह एक अच्छा प्लेटफार्म है, जहाॅं स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को घरेलू बाजारों से आगे जाकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर बिक्री कर सकेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फिलिप कार्ट से श्री अभिलाष पिल्लई सूडा कार्यक्रम अधिकारी, श्री अतुल सिंह चैहान, परियोजना अधिकारी, श्री अनूप कुमार बाजपेई , मीडिया प्रभारी, श्री योगेश आदित्य, राज्य मिशन प्रबन्धक, श्री ओ0के0 सिंह, श्रीमती, सिमी ओमेर, मो0 तैयब एवं नोडल डूडा सी0एल0सी0 हजरतगंज लखनऊ से श्री भूपेन्द्र कालरा उपस्थित रहें।